प्रयागराज न्यूज
भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी ने भईया जी का दाल भात परिवार से किया भोजन वितरण
पर्दाफाश न्यूज टीम
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी ने आज भईया जी का दाल भात परिवार से जरूरतमंदों में भोजन वितरण किया।
जानकारी के अनुसार परिवार के सहयोगी गणेश केसरवानी जी, महानगर अध्यक्ष भाजपा ने भूखी मानवता की सेवा करते किया।
इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया,भईया जी का दालभात परिवार” द्वारा नियमित रूप से लेटे हनुमान मंन्दिर के पास नाविक संघ कार्यालय के सामने प्रयागराज मे गरीब,असहाय,दिव्यांग,कुष्ठरोगी एवं जरूरत मन्द लोगो को मुफ्त मे भोजन प्रसाद वितिरत करके मानवता की सेवा की जा रही है।आप लोगों से भावपूर्ण अनुरोध है कि एक मुठ्ठी अन्न से लेकर अपने श्रद्धा एवं सामर्थ के अनुसार दानकर इस महान पुण्य के सहभागी बनें,आपका थोडा़ सा सहयोग किसी के चेहरे पर खुशी ला सकता है।आप भी हमारे सहयोगी हो सकते हैं सम्पर्क करें : 9838848771-9026729728।