निजामुद्दीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
रविवार को शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन ने शोहरतगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेण्टर में 162 लोगों को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन करने के बाद जांचोपरांत उन्हें घर भेज दिया। बताते चले कि शोहरतगढ़ के सेठ राम कुमार खेतान बालिका इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन सेण्टर बनाया गया था जहां हियुवा सुभाष गुप्ता की अगुवाई में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा उनके देख-रेख, खान-पान की समुचित व्यवस्था की गई थी।

समय-समय पर जिलाधिकारी दीपक मीणा पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने उन्हें लॉक डाउन के निर्देशों को बताया गया तथा कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने का पाठ भी पढ़ाया गया। क्वॉरेंटाइन सेण्टर में रह रहे सभी लोगों को शपथ भी दिलाया गया कि वह स्वच्छ भारत मिशन के निर्देशों का पालन करते हुए लॉक डाउन के निर्देशों का भी पालन करेंगे। वह खुद 14 दिन तक घर में रहकर सोसल डिस्टेंस का पालन करेंगे साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे ताकि कोरोना को मिलकर हराया जा सके।

इस दौरान उन्होंने बताया कि 162 लोगों के घरों पर मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी दीपक मीणा जी द्वारा नोटिस भी चस्पा की जाएगी ताकि अन्य लोग उनसे दूरी बना कर कर रखें यदि उनके द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जाएगा तो उनके विरुद्ध समुचित कार्रवाई भी की जाएगी जाएगी जाएगी। तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने यह भी कहा कि यदि किसी परिवार को अन्न, राशन आदि की दिक्कत है तो उक्त की जानकारी प्रशासन को दें। जिससे उनकी मदद की जा सके। क्वॉरेंटाइन सेण्टर से जाते हुए 162 लोगों ने तहसील प्रशासन का धन्यवाद किया।

इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी, तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल, खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु, नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय, समन्वयक मनोज यादव, शंकुल प्रभारी मुस्तन शेरूल्लाह, राजस्व निरीक्षक मिठाई लाल प्रजापति, लेखपाल रामकुमार तिवारी सहित तहसील कर्मचारी व सुरक्षा में पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।
