पंकज चौबे की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
कोरोना वायरस के कहार को रोकने के लिए बढ़नी ब्लॉक के चम्पापुर गाँव को रविवार को ग्राम प्रधान हीरालाल यादव की अगुवाई में सील कर दिया गया।
उक्त की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान हीरालाल यादव ने बताया कि गाँव की भलाई के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि परदेश से आये लोगो को 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन किया गया है। इन दिनों किसी अन्य गाव के वासियों को गाव में आने नही दिया जा रहा है। यदि गाव के अन्य व्यक्ति आते है तो उसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देकर उन्हें भी गाँव मे बनाये गये क्वॉरेंटाइन भवन में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत चम्पापुर मे सभी रास्तो को बन्द किया गया तथा सभी नागरिको को घर से बहर न निकलने की अपील किया गया है।
