मनोज शुक्ला की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर
शनिवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा बढ़नी के गांधी आदर्श विद्यालय इन्टर कालेज में स्थापित कोरेन्टाइन कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव एवं लाॅक डाउन को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा एंव पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा सिद्धार्थनगर मुख्यालय, पुराना नौगढ़, मधुवेनिया, बर्डपुर, गौरा बाजार, चिल्हिया, शोहरतगढ़, रामलीला मैदान बढ़नी, नेपाल बार्डर, बभनी बाजार, भटपुरवा, गोदना ताल, चेतिया, सूपाराजा, जोगिया सनई चैराहा आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया तथा लोगो से लाॅक डाउन का पालन करने तथा अपने घर से न निकलने की अपील की गयी जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने भ्रमण के दौरान सोसल डिस्टेंसिंग व साफ सफाई पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा की हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोक सकते हैं।

इस दौरान उप जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष ढेबरुआ तहसीलदार सिंह, चौकी प्रभारी बढ़नी महेश सिंह आदि मौजूद रहे।
