मनोज शुक्ला की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
विश्व होमियोपैथी दिवस पर डॉ के. ए. खान (स्टार हैल्थ एंड होमियो रीसर्च केयर) ने होमियोपैथी को प्रथम पंक्ति की चिकित्सा पद्धति के रूप मे स्थापित करने का लिया जिसमे उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से होम्योपैथिक चिकित्सापद्धति के आविष्कारक डॉ हैनिमैन की जयंती 10 अप्रैल पूरे विश्व में विश्व होमियोपैथी दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाई जा रही है तथा इस अवसर पर भव्य समारोहों का आयोजन सरकार, संस्थाओं ,एवं चिकित्सकों द्वारा किया जाता रहा है। इस वर्ष भारत सहित दुनिया के अनेक देश कोरोना के संक्रमण की वैश्विक महामारी से पीड़ित है।देश में लॉक डाउन लागू है जनता के एक साथ एकत्र होने पर रोक है सामाजिक दूरी बनाये रखने के निर्देश हैं और कोरोना के संकट से निपटने के लिए सरकारी दिशा निर्देशों का पालन देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। ऐसी विषम परिस्थिति में इस अवसर कोई बड़ा आयोजन संभव नहीं है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि विश्व होमियोपैथी दिवस के अवसर पर पर डॉ हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने एवं होमियोपैथी को प्रथम पंक्ति की चिकित्सा पद्धति के रूप मे स्थापित करने का संकल्प लें तथा होमियोपैथी के विकास के लिए मनन एवं चिंतन करेगें।आपसे निवेदन है कि इस अवसर परआपसी विचार विमर्श, ज्ञान एवं अनुभव के आदान प्रदान, नवीनतम अनुशंधान, एवम विकास की जानकारी प्राप्त करने के लिए वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग,साधनों का उपयोग करने का कष्ट करें। साथ ही यह भी अनुरोध है कि इस मौके पर बधाई एवं शुभकामनाएं भेजे । आशा है आप विश्व होमियोपैथी दिवस को सादे तरीके से मना कर डॉ हैनिमैन को श्रद्धांजलि पिछले साल इस साल नि: शुल्क शिविर की योजना थी, लेकिन Covid 19 की वजह से स्थगित करना पड़ा।
