पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शनिवार को शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अंतरी में ग्राम प्रधान इफ्तेखार अहमद व लेखपाल टी०डी० सिंह ने दिल्ली मुंबई से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर 14 दिन क्वॉरेंटाइन के बाद जांचोंपरांत उन्हें घर भेज दिया।

बताते चलें कि प्रशासन द्वारा परदेस से आये दिल्ली, मुम्बई आदि जगहों से आए लोगों को ग्राम पंचायत के पंचायत भवन व प्राइमरी विद्यालय व जूनियर विद्यालय आदि में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिसमे किसी प्रकार कोरोना संक्रमण के लक्षण आने पर उनकी जांच की जा सके।

14 दिन क्वॉरेंटाइन के बाद भी सामान्य लक्षण होने के कारण उन्हें उनके घर भेज दिया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान अहमद ने कहा कि सभी लोगों ने प्रशासन का सहयोग किया हम उनके आभारी हैं इस दौरान लेखपाल टीडी सिंह सहित अनेक कर्मी मौजूद रहे।