पर्दाफाश न्यूज़ टीम
त्रिलोकपुर, सिद्धार्थनगर
शनिवार को कस्बा बिस्कोहर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉक डाउन व महामारी कर्फ्यू में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कस्बा बिस्कोहर में त्रिलोकपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस के सम्मान में जनता ने फूल बरसाये।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में व मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर व महेंद्र सिंह देव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज की कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा ने मय फोर्स के व पीएसी के जवानों के साथ कस्बा बिस्कोहर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉक डाउन व महामारी कर्फ्यू के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कस्बा बिस्कोहर में फ्लैग मार्च किया तथा कस्बा बिस्कोहर की जनता ने त्रिलोकपुर पुलिस को उनके जन सहयोग, सुरक्षा व बिस्कोहर चौकी द्वारा आम जनमानस में लगातार की जा रही पूर्ति व आपूर्ति / राहत मोबाइल द्वारा किए जा रहे जन सहयोग के अभिवादन में फूल बरसाए ।
