पर्दाफाश न्यूज़ टीम
त्रिलोकपुर, सिद्धार्थनगर
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर कस्बे में आम जनमानस तक रोजमर्रा की आवश्यक चीजों को उनके घरों तक पहुँचाने के लिए पुलिस की कोबरा मोबाइल टीम लगी हुई है। उक्त की जानकारी देते हुए इंसपेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल द्वारा जिले में कोरोनावायरस को लेकर लॉक डाउन व महामारी कर्फ्यू के मूलत: पालन हेतू आम जनमानस को ना हो कोई अभाव के क्रम में कांस्टेबल देवानंद गौतम व कांस्टेबल अंगद सिंह बघेल के साथ पुलिस की कोबरा मोबाइल जिसका मोबाइल नंबर 9621171954, 6387609671 है , का कस्बे में संचालन किया जा रहा है जो आम जनमानस तक रोजमर्रा की आवश्यक चीजों को उनके घरों तक भिजवाया जा रहा है कि आप अपने घरों में से ना निकले हम आपकी सुरक्षा हेतु लगातार आपके घर के सामने मौजूद हैं। इस मोबाइल की क्षेत्र में लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं और घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है ।
