पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
कोरोना वायरस जैसी महामारी में निःशुल्क बितरण किये जा रहे गरीबों के खाद्यान्न पर जब दबंग कोटेदार ने डाका डाला तो स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हो यह बता दिया कि प्रदेश में योगी सरकार है गरीबों के खाद्यान्न पर डाका डालने वाले को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।

दिनांक 06.04.2020 को ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामवासी ग्राम पंचायत अगया सामुहिक शिकायत किये की ग्रामसभा अगया के उचित दर विक्रेता दीपेन्द्र त्रिपाठी के द्वारा माह अप्रैल 2020 का खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया एवं कालाबाजारी कर दी गयी है, जिसके आधार पर जिलाधिकारी दिपक मीणा व उपजिलाधिकारी अनिल कुमार के आदेश के क्रम में पूर्ति निरीक्षक शोहरतगढ़ संतोष कुमार दूबे द्वारा दिनांक 09.04.2020 यानी गुरुवार को उचित दर विक्रेता ग्रामसभा अगया की जाँच की गयी तो जाँच में 51 कार्डधारको द्वारा सामूहिक रूप से बयान के अनुसार खाद्यान्न का वितरण नहीं किया गया है। पूर्ति निरीक्षक द्वारा दिये गये रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार थाना शोहरतगढ़ पर शुक्रवार को उचित दर विक्रेता दीपेन्द्र त्रिपाठी पुत्र स्व0 सहदेव प्रसाद त्रिपाठी के विरूद्ध मु.अ.सं. 88/2020 धारा 3/7 ई.सी. एक्ट में पंजीकृत कर वास्ते विवेचना व आवश्यक कार्यवाही हेतु उ.नि. रमाशंकर राय को दिया गया।