पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मकड़ौर में प्रधान प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता ने क्वॉरेंटाइन हुए लोगों को दैनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता ने कहा कि प्रधान उर्मिला देवी के निर्देशन में परदेश के दिल्ली, मुम्बई आदि स्थानों में दिहाड़ी मजदूरी व जीवन यापन कर रहे लोग जब गांव में आए तो गांव की की सुरक्षा के लिए उन्हें गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा भोजन आदि का प्रबंध किया जा रहा है। साफ सफाई पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही साथ उन्हें कोरोनावायरस जैसी महामारी के बारे में भी बताया जा रहा है कि छुआछूत की बीमारी है, आप सोसल डिस्टेंस बनाकर रहे, कोरोना को मिलकर हराना है।

उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत सचिव जगजीवन प्रसाद जी द्वारा समय-समय पर क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया जा रहा है उनके निर्देशन में जो भी निर्देश या आदेश प्राप्त हो रहा है उस पर कार्रवाई करके लोगों को सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।
