पंकज चौबे की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
बुद्धवार को शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने अपनी राजस्व टीम के इंडोनेपाल बॉर्डर क्षेत्र के खुनुवा, गोंचौरा आदि सहित विभिन्न गांव में राजस्व टीमो के साथ जाकर, लॉक डाउन व सोसल डिस्टेंस के नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया।

दुकानदारों को समझाते हुआ कि आप सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को खाद्यान्न आदि उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उत्तमा सोनी एचपी गैस वितरक के वाहनचालक व मौके पर जिम्मेदार को निर्देश दिया कि गैस वितरण के दौरान अवश्यरुप से सोसल डिस्टेंस का पालन करें और लोगों को जागरुक भी करें।

इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक शोहरतगढ़ में सोसल डिस्टेंस का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया साथी इंडो नेपाल बॉर्डर के ने खुनुवा में भी लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैलाई उन्होंने कहा कि देश ही नहीं इससे विश्व परेशान है।

हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करें जिससे होने वाली महामारी को रोका जा सके। इस दौरान उन्होंने गोंचौरा, खुनुवा बाजार, कस्बा आदि में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया।
