पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कोरोना को हराना है की भावना से संकल्पित होकर क्षेत्र के नीबी दोहनी, गड़ाकुल, कस्बा शोहरतगढ़, छतहरी, छतहरा, मेढवा, नारायणपुर आदि गावों में सैकड़ों गरीब व असहायों में खाद्यान्न किट देकर उन्हें अपनापन का एहसास कराया।

बुद्धवार की रात्रि में भी नगर पंचायत शोहरतगढ़ के चैयरमैन श्रीमती बबिता कसौंधन जी निर्देश पर रात में नगर अध्यक्ष पुत्र सौरभ गुप्ता के देखरेख में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने नगर के साथ साथ सीमा विस्तारित क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण किया।

इस दौरान टैक्स कलेक्टर कमलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत शोहरतगढ़ में भरपूर राशन सामग्री का वितरण चेयरमैन नगर पंचायत शोहरतगढ़ बबिता कसौधन जी के निर्देश पर हो रहा है जिसमें मेरे साथ नगर पंचायत के कर्मचारी श्रीनिवास, मुकेश गौड़, धीरेन्द्र तिवारी, लक्ष्मी, ब्रह्मदेव गुप्ता,अक्षय कुमार, मोनू सभी ने ख़ूब मेहनत करके सामानों को लोगों के घरों तक पहुचाया। कर्मचारियों ने आज खूब जोश के साथ कार्य किया ।

इस दौरान नगर अध्यक्ष पुत्र सौरभ गुप्ता ने बताया कि घूम घूमकर इसलिए खाद्यान्न बितरण किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति भूख से पीड़ित न रहें। नगर पंचायत पूरी तरह से तैयार है कि हर उन व्यक्तियों की मदद की जाए जो दिहाड़ी मजदूरी या दैनिक जीविकोपार्जन हेतु कोई काम नहीं कर पा रहे हैं।
