जयपुर न्यूज
पीडब्ल्यूएस राजस्थान टीम ने बंदरों व गायों को केला एवम ककड़ी खिलाकर मनाया
पर्दाफाश न्यूज टीम
जयपुर, 08 अप्रैल 2020। कोरोना संकट के राष्ट्रीय आपदा में लॉक डाउन के दौरान मन्दिरों के कपाट बंद होने व लोगों के घरों में बंद रहने से बन्दरों व गायों को भी भोजन की समस्या सामने आ रही है जिसके निजात का उपाय एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (PWS परिवार) ने निकालकर उन्हें भी भोजन देने का बीड़ा उठाया है जिसके तहत आज हनुमान जन्मोत्सव पर पीडब्ल्यूएस राजस्थान टीम ने बन्दरों व गायों को ककड़ी व केले खिलाये।
उपरोक्त अवसर पर पीडब्ल्यूएस परिवार के राजस्थान प्रमुख जे.पी. शर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी विमल कुमार शर्मा, जयपुर महानगर प्रभारी योगेश्वर सिंह, समाजसेवी राजानन्द शास्त्री, रामस्वरूप जांगिड़ व अशोक जांगिड़ आदि ने अपने हाथों से सैकड़ों बन्दरों, लंगूरों व गायों को श्रद्धा से केले व ककड़ी खिलाये।


