प्रयागराज/जयपुर न्यूज
अशोक कुमावत के नेतृत्व में 12 दिनों से अनवरत सेवा कार्य
Pardafash News
जयपुर में झोटवाड़ा जयपुर निवारू रोड स्थित विवेकानंद मार्ग कॉलोनी में पिछले 12 दिनों से लोग डाउन के माहौल में जन सेवा के कार्य निरंतर रूप से किए जा रहे हैं। इस कार्य के लिए अशोक कुमावत के नेतृत्व में युवाओं की टीम काम कर रही है ।
इस दौरान लगभग 250 पैकेट भोजन के नियमित रूप से बनाए जाते हैं जिनका वितरण टीम के ही द्वारा वैध जी का चौराहा स्थित गणेश वाटिका क्षेत्र में किया जाता है ।
उल्लेखनीय है कि इस पुनीत कार्य के लिए स्वच्छता व्यवस्था ओर लोग डाउन के नियमों को पूरी तरीके से फॉलो किया जाता है। भोजन बनाने के कार्य में लगे सभी लोग अपने आप को पूर्ण रूप से सेनीटाइज करते हुए काम में लिए जाने वाले सभी सामानों को सैनिटाइज करते हुए भोजन निर्माण का कार्य करते हैं। इस दौरान सभी मुंह पर मास्क लगाए रहते हैं । साथ ही वितरण कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन वितरण के समय सभी लोगों को दूर दूर खड़ा किया जाता है। उनकी बराबर से लाइन लगाई जाती है। यह सुनिश्चित किया जाता है कि इस दौरान सभी लेने वाले मुंह पर मास्क लगा करभोजन ले रहे हैं अशोक कुमावत की टीम में नियमित रूप से लगभग 12 से 13 लोग इस कार्य में लगे हुए हैं साथ ही परिवार भी इस कार्य में पूरी भागीदारी निभा रहा है अशोक जी कुमावत के साथ सुभाष खंडेलवाल
, मनोज खंडेलवाल, किशन जांगिड़, ताराचंद शर्मा, छोटू सैनी, बजरंग राठौर, ओमप्रकाश खंडेलवाल, ओमप्रकाश कुमावत, आरती कुमावत,अमित कुमावत ज्योति कुमावत सीताराम साहू , मनीष खंडेलवाल पवन खंडेलवाल, सोनू कुमावत।