पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत झरुआ में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव व भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल द्वारा कोरोना वायरस जैसे महामारी में लाकडाउन की स्थिति में असहाय व गरीब परिवार के सैकड़ों लोगो को मोदी किट व लंच पाकेट दिया गया। आपदा की घड़ी में अपनों को पाकर ग्रामवासी हरिराम, तिलकराम, सम्मड, नंदलाल जायसवाल साधू बाबा, बेवा ज्ञानमती विश्राम, गुडडु रामप्रकश चौहान गंगाराम मौर्य हरिश्चंद्र खरविन्द गौरीशंकर निषाद, शम्भू निषाद धर्मेन्द्र चौहान, लक्ष्मण यादव आदि लोगो ने सहयोग पाकर इस कार्य का काफी प्रशंसा की। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार जनता की भलाई के लिए हर स्थिति ने निपटने के लिए तैयार है। आप अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करे, ताकि कोरोना जैसे महामारी को भगाया जा सके।

भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल ने कहा कि कोरोना वायरस देश ही नही बल्कि वैश्विक संकट है। हमारे देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा जनता हित में अच्छा निर्णय लिया गया है। हम प्रशासन का सहयोग कर इस समस्या से निपटने में अपना योगदान दे सकते है। खाना खाने से पूर्व साफ सफाई पर भी जोर देने की बात कही। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्रेश कुमार चौरसिया, मंडल अध्यक्ष चिल्हिया रमेश मणि त्रिपाठी, रामवृक्ष, गंगाराम जायसवाल, परमात्मा जायसवाल, परमेश्वर जायसवाल, रामबचन यादव जीतेन्द्र गौतम सर्वेश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
