निजामुद्दीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरुआ तहसीलदार सिंह के नेतृत्व मे अपराध नियंत्रण एवम् रोकथाम तस्करी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिवस बढ़नी रेलवे क्रासिंग के पास से 01 किलो 162 ग्राम नाजायज़ चरस के साथ 01व्यक्ति को गिरफ्तार कर धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम विनय अग्रवाल सा.वार्ड नम्बर 10 गोला बाजार कस्बा बढ़नी थाना ढेबरूआ सिद्धार्थ नगर बताया । उक्त बरामदगी में चौकी प्रभारी बढनी महेश सिंह व हे. का. विजय यादव, विनय कुमार मौजूद रहे।
