निजामुद्दीन सिद्दीकी,की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
जहाँ पूरी दुनियां कोरोना वायरस के महामारी से परेशान है लोगो के अपने खाने पीने के सामान जुटाने मे लाले पड़े हैँ लेकिन वहीँ नामी चोर अपने मनबड़ई से बाज नहीं आ रहे हैँ स्थानीय बढ़नी के पुलिस चौकी प्रभारी महेश सिंह अपने टीम के साथ लॉकडाउन के पालन कराने हेतू गस्त कर रहे थे,वहीँ जब चौकी प्रभारी महेश सिंह बढ़नी नगर के कल्लन डिहवा के बगीचे के पास से गुजर रहे थे तो वहीं 5 युवक बगीचे के पास चोरी की योजना बना रहे थे,पुलिस की जीप देखते ही वो पांचो तुरंत भागने लगे यह मामला देख चौकी प्रभारी महेश सिंह हरकत मे आते हुए चीप से उतर कर उन लोगो को का पीछा करने लगे,आपको बताते चले की आगे जाकर वो पांचो एक तालाब मे कूद गए और आगे भागने की कोशिश करने लगे लेकिन चौकी प्रभारी महेश सिंह ज़रा सा भी देर न करते हुए अपने टीम के साथ पानी मे दौड़ा कर घेराबंदी करते हुए उन लोगो को पकड़ लिया और उन पांचो युवको की तलाशी करने लगे तलाशी के दौरान उन लोगो के पास चोरी से सम्बंधित विविध प्रकार के उपकरण मिले,जिसे बरामद करते हुए चौकी प्रभारी महेश सिंह ने उन पांचो पर मुकदमा पंजीकृत कर देर शाम को जेल भेज दिया है।
