निजामुद्दीन सिद्दीकी,की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
कोरोना वायरस के संक्रमण तथा इससे बचने के लिए लागू लॉकडाउन से परेशान हाल गरीबों के लिए योगी सरकार भले ही फिक्रमंद हो, लेकिन कोटेदार उनके अरमानों पर ग्रहण लगा रहें हैं, एक तो कोटेदार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा रहें हैं। दूसरे निर्धारित मात्रा से कम राशन देकर गरीब कार्डधारकों का इस महामारी मज़ाक उड़ा रहें हैं।

नगर पंचायत बढ़नी के रामलीला मैदान वार्ड नंबर 4 के विंध्यावासिनी कोटेदार द्वारा कार्डधारको को यूनिट से बहुत ही कम राशन वितरित कर रहा है व कार्डधारको से अधिक से अधिक धन उगाही किया रहा है, पात्रताओ निर्मला देवी, अनिशा बानो, रशीद अहमद, शाहजहाँ व अन्य लोगो द्वारा जब इस पर एतराज किया गया तो कोटेदार विंध्यावासिनी ने कार्डधारको के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा की राशन लेना है तो लो,नहीं तो जाओ जो करना है कर लो, हम किसी से डरते थोड़ी ना हैँ,वहीँ मौके पर कार्डधारको ने खाद्यपूर्ति अधिकारी शोहरतगढ़ के मोबाइल नंबर 9005954377 पर फ़ोन करके कोटेदार द्वारा कम राशन देने व अधिक रुपया लेने की शिकायत की,परन्तु खाद्यपूर्ति अधिकारी शोहरतगढ़ ने इस मामले को अनसुना कर फ़ोन कट कर दिया, अब इस महामारी में गरीब कार्डधारको के पास यही उपाय था की कोटेदार जितना राशन दे रहा है उतना ले ले या घर पर भूखे मरे, मायूस होकर पात्रताओ ने कम राशन लेकर अपने घर चले गए,सवाल ये उठता है की खाद्यपूर्ति अधिकारी द्वारा पात्रताओ की समस्या सुनने के बाद भी कोटेदार विंध्यावासिनी पर कार्यवाही न करना कही न कही कोटेदार व खाद्यपूर्ति अधिकारी के मिली भगत की तरफ इशारा करता है?

जब इस मामले की पूर्ण जानकारी वार्ड के सभासद मोहम्मद अकबर को हुआ तो वो मौके पर कोटेदार के यहाँ पहुंचे तो यह मामला सत्य में उजागर हो गया तत्पश्चात सभासद मोहम्मद अकबर ने इस कोरोना वायरस के महामारी में परेशान गरीबों मजलूमों, मजदूरों के हक़ की आवाज को उठाते हुए पात्रताओ को उनका हक़ दिलाने के लिए जिलाधिकारी को व्हाट्सएप्प व ई-मेल के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया है व उन्हें उनका हक़ दिलाने के लिए अपील किया है।


