पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शनिवार को शोहरतगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत महमूदवा ग्रांट के क़वारन्टीन सेंटर में रह रहे दिल्ली, बॉम्बे, पुणे के मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई। प्रधान प्रतिनिधि पर आरोप है कि वे दोपहर में खाना नही बनवाये, निरीक्षण के दौरान भूख से व्याकुल लोगो को गाँव की दुकान खुलवाकर सभी लोगो को बिस्कुट व पानी पिलवाया गया।
तहसीलदार शोहरतगढ़ ने लेखपाल टी डी सिंह से मौके पर लकड़ी की व्यवस्था कराने की बात कही। तब जाकर उन्हें भोजन खिलाया गया। खाना बना रही महिलाओं ने शिकायत करते हुए तहसीलदार को बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबूशहमा खाना बनाने का सारा सामान उठा लिए, इसलिए दोपहर में खाना नही बना।
उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने फ़ोन द्वारा प्रधान प्रतिनिधिको बुलवाकर कहा कि प्रधान जी यह समय राजनीति करने का समय नही है। देश अंतरराष्ट्रीय आपदा से जूझ रहा है,भविष्य में ऐसी हरकत किये जाने पर कठोर करवाई की जा सकती है। कोरोना से लड़ने के लिए सबको साथ आना होगा।
