परवेज आलम की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
तहसील शोहरतगढ़ क्षेत्र के ग्राम बसहिया टोला रामगढ़ मे लॉकडाउन के बाद कामकाज ठप होने से बाहर से जिले में आने वाले लोगों को प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में रखा गया है। मौके पर बी0डी0ओ0 शोहरतगढ़ एजाज अहमद ने जांच किया। ग्राम प्रधान बसहिया राजेन्द्र यादव के द्वरा 18 लोगो की सूचना मौजूद पायी गयी, जो इस प्रकार है,- हनुमान प्रसाद, शनिदास, ब्रह्मदेव, धनीराम, गोविंद, भोला, पप्पू, सक्खन, मंगल पाठक, मुन्ना यादव, पारस यादव, अमरनाथ, दशरथ, पवन कुमार, राजू, भारत, संदीप कुमार, लोगो को सेंटर में रखा गया । बनाये गए सेंटर प्राथमिक में रखा गया । मौके बी0डी0ओ0 शोहरतगढ़ ने पहुच कर जायजा लिया, और उन्हो ने कहा कि लोगों को खुद जागरूक होना पड़ेगा। अगर लोग क्वारंटीन नहीं हो रहे हैं तो लोग उनसे मिलना-जुलना छोड़ दें। ऐसे लोगों से थोड़ी दूरी बनाएं और अगर ऐसा है तो बाहर खुलेआम घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
