पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी महोदय द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध में दिए गए आदेश का अनुपालन करते नजर आए। उन्होंने तहसील क्षेत्र के ग्रामों व कस्बों में लोगो को बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के अपील शत-प्रतिशत पालन करें। कोरोना महामारी का कोई इलाज नहीं है इस महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना पड़ेगा। समय-समय पर हाथ धोने के लिए साबुन का प्रयोग करना चाहिए जो लोग बाहर से आए हैं उनको को कोरोटाइन कराने में पुलिस और प्रशासन की मदद करें। 14 तारीख तक अपने अपने घरों में रहें अनावश्यक घरों से बाहर भीड़ इकट्ठा न करें। यह निर्देश बार-बार दिया जा रहा है जो भी लोग ग्राम के विद्यालय में कोरेनटाइन सेंटर में ठहरे हुए हैं वह बाहर ना निकले तहसील प्रशासन के आदेशों का पालन करें हम उन्हें सारी सुविधा मुहैया करा रहे हैं।
