पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
भले ही केंद्र और प्रदेश की सरकार के साथ साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा जिले में विदेश अथवा परदेश से आने वाले व्यक्तियों को कोरंटाइन करने का निर्देश दिया गया हो लेकिन शोहरतगढ़ विकास खण्ड में ऐसे भी ग्राम पंचायते है, जहाँ अधिकारियों का आदेश जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने उसे ताख पर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अकरा में विदेश तथा परदेश दिल्ली, मुम्बई आदि से काफी लोग आए है और वह अपने घर मे रहते हुए लोगों से मिल जुल रहे है। गाँव के बृजेश मिश्रा ने ग्राम आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जो गाइडलाइन तय की गई है, लोग उसका अनुपालन नही कर रहें है। गाँव के सरकारी विद्यालयों में कोरेन्टाइन न कराकर निर्देशों के विपरीत कार्य किया जा रहा है, जिससे गाँव में महामारी फैलने की आशंका है। ग्राम प्रधान के द्वारा भारी लापरवाही की जा रही है। उक्त प्रकरण में तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रकरण संज्ञान है, जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।