पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के सभी गावों में खाद्यान्न वितरण के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी व जिलापूर्ति कार्यालय के अधिकारी सुचारू रूप से बितरण के लिए लगे रहे। जहाँ जहाँ पुलिसिया संरक्षण रहा वहां वहां लॉक डाउन के निर्देशों के अनुपालन में सोसल डिस्टेंस को देखते हुए खाद्यान्न का बितरण किया गया। शोहरतगढ़ में अवधेश तिवारी उचित दर विक्रेता के यहाँ पुलिस बल ने ग्रामीणों में खाद्यान्न का बितरण कराया, तो वही तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने दुधवनिया बुजुर्ग में ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेकर राशन वितरण कराया। पुलिस बल बुलाकर ग्रामीणों को एक-एक मीटर की दूरी पर रहकर राशन वितरण करने की बात कही। पूर्ति निरीक्षक को निर्देश देते हुए तहसीलदार शोहरतगढ ने कहा कि हर हाल में उत्तर प्रदेश शासन के आदेश का अनुपालन कराए, ग्राम में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, नियम से सभी पात्र व्यक्तियों खाद्यान्न उपलब्ध कराए। मौके पर उपस्थित पूर्व छात्र अध्यक्ष खडकुल्लाह तथा समाजसेवी बदरे आलम ने की तहसीलदार के कार्य प्रणाली की सराहना की।

इस दौरान बढ़नी क्षेत्र में राजस्व विभाग के कर्मचारी सहित शोहरतगढ़ क्षेत्र में अवधेश तिवारी उचित दर विक्रेता के यहाँ पुलिस बल हरिनारायन दीक्षित, एस आई यू पी सिंह, महिला एस आई प्रियंदा सिंह, का राम सूरत चौहान का विपिन कुमार भट्ट ने खाद्यान्न बितरण कराया।
