पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश एवं राज्य सरकारें जी-जान से प्रयत्नशील है। ‘लॉकडाउन’ और ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ ही सर्वोत्तम विकल्प बताते हुए शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल प्रताप चंद ने कहा कि हमारा देश ही नही, सम्पूर्ण मानवता कोविड-19 से बुरी तरह आक्रांत है। देश की सरकार एवं राज्य सरकारें हमे बचाने के लिए जी- जान से प्रयत्नशील है। हमारी स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं विकसित देशों के सापेक्ष अत्यंत कम है। ऐसे में हमारे सामने शासन द्वारा निर्देशित ‘लॉकडाउन’ और ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ ही सर्वोत्तम विकल्प है। हम इसे अपनाकर स्वयं, परिवार और देश की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करें। अपने और अपने परिवार को कुछ दिनों के लिए घरों में सीमित कर लें। स्वच्छता सम्बन्धी आवश्यक निर्देशों का पालन करें। आप परिवार के सदस्यों को बाहर न घूमने दे। सरकार के निर्देशों का ‘व्रत-नियम’ के समान पालन करें। हम कोरोना वायरस के विरुद्ध इस ‘महायुद्ध’ में अवश्य विजयी होंगे।
