निजामुद्दीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
कोरोना वायरस के महामारी से बचाव करने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहें उपायों व लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए उठाया गया कदम बहुत ही सराहनीय है, लॉकडाउन के नियमों का बहुत सख़्ती से पालन कराया जा रहा है, वहीँ अधिक से अधिक दुकाने बंद हैँ जिससे भीड़ भाड़ बहुत कम देखने को मिल रहा है जिससे लॉकडाउन सफल होता नज़र आ रहा है।

विकास खंड बढ़नी के खंड विकास अधिकारी रामबिलास राय खुद गाँव गाँव जाकर लोगो को जागरूक कर रहे हैँ। आपको बताते चले खंड विकास अधिकारी रामबिलास राय बार बार ग्रामीणों से कहते हैँ की आप सभी लोग अधिक से अधिक सोशल डिस्टेंससिंग बनाये रखे व घर से लेकर बाहर तक साफ सफाई पर पर विशेष ध्यान दे, अपने घरों मे रहें बाहर ना निकले, कोरोना वायरस के इस महामारी से बचने के लिए यह एक मात्र उपाय है इससे पूरी दुनियां परेशान हैं यहीं नहीं भारत मे भी तेजी से इसका प्रकोप बढ़ रहा है, आप लोग अपने अपने घरों मे रहे हैँ आपका जीवन हमारे लिए अनमोल है, लेकिन अफ़सोस है की शासन प्रशासन के बार बार अपील करने के बाद भी बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मड़नी के कोटेदार जब गाँव वालो को राशन देने के लिए अंगूठा लगवा रहे थे उस समय उन्होंने सरकार के लॉकडाउन के फरमान को ताख मे रख कर सोशल डिस्टेंससिंग के नियमों को तोड़ते कर अपना फ़िज़ा बनाते हुए खूब अंगूठा लगवाए वहीँ जब ग्रामीणों ने कहा की जिनका अंगूठा लग गया है उन्हें तो राशन दे दो भीड़ लगाने से क्या फ़ायदा है तो कोटेदार ने कड़े लहजे मे कहा की ज़ब तक सबका अंगूठा नहीं लग जायेगा तब तक किसी को राशन नहीं देंगे जाओ जो करना है कर लो क्योंकि इतना समय नहीं है, सवाल यह है की क्या लोगो के जान से ज्यादा प्यारा है कोटेदार का समय? अगर किसी को हो गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, कोटेदार अपने जान के साथ साथ लोगो की भी जान को जोखिम मे डाल रहा है।
