प्रयागराज न्यूज
परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा तीसैन तुलापुर में सेनेटाइजर के साथ मास्क का वितरण किया गया। —समाजसेवी अनुराग शुक्ल।
पर्दाफाश न्यूज टीम, प्रयागराज।
आर के पाण्डेय, ब्यूरो प्रयागराज।
प्रयागराज के ग्राम सभा तीसैन तुलापुर में आज परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (PWS परिवार) द्वारा समाजसेवी अनुराग शुक्ला व ग्राम प्रधान गायत्री शुक्ला (जटा शंकर शुक्ल) के नेतृत्व में सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार समाजसेवी अनुराग शुक्ला ने ग्राम प्रधान व अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूरे तीसैन तुलापुर ग्राम सभा को कोरोना मुक्ति हेतु मशीनों से सैनिटाइज किया व ग्रामीणों में सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया। इस अवसर पर अनुराग शुक्ला ने कहा कि वर्तमान राष्ट्रीय आपदा के समय प्रत्येक सक्षम भारतीय को सामने आकर मजबूर व जरूरमन्द लोगों की सहायता करनी चाहिए।

