पर्दाफाश न्यूज टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
दिल्ली से चलकर सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ तहसील अन्तर्गत रहने वाले कोरोना वायरस (COVID-19) के संदिग्ध मरीजों के लिए 14 दिनों के ठहराव हेतु तहसील से सटे सेठ राम कुमार खेतान बालिका विद्द्यालय को क्वॉरेंटाइन फेसिलिटी आवास बनाया गया।

उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने स्कूल के कमरों का निरीक्षण कर उसमें शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के संदिग्ध मरीजो के ठहराव के लिए कमरों की साफ सफाई के साथ दवा का छिड़काव व कमरे को सेनेटाइज कराया गया। सुविधा के लिए अच्छे गद्दों को भी बिछाने का निर्देश दिया गया व संदिग्ध कोरोना मरीजो के खान पान की जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन को दी गयी है।

बताते चले कि सेठ राम कुमार खेतान बालिका इण्टर कालेज में नित्यकर्म हेतु पूरी व्यवस्था विद्द्यालय द्वारा पहले ही बनाई गई है, रहने और वॉकिंग के लिए भी पर्याप्त स्थान है। पानी के लिए नल आदि की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है। इससे प्रशासन को ज्यादे मसक्कत उठाने की जरूरत नही पड़ेगी। इसके साथ ही छतहरी के शांति निकेतन इण्टर कालेज में 14 संदिग्ध मरीजो को रखा गया है।
इस दौरान सुभाष गुप्ता ने कहा जी संदिग्ध मरीजों के सेवा के लिए शासन से जो भी निर्देश प्राप्त होगा, उसका शख्ती से अनुपालन कराया जाएगा, ताकि हम सब मिलकर कोरोना वायरस पर जंग जीत सके साथ ही शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी भी न हो।
इस दौरान शोहरतगढ़ हियुवा सुभाष गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार दुबे, मंडी समिति सचिव रामजी यादव,
नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय, राजस्व निरीक्षक मिठाई लाल, राजस्व निरीक्षक अंकित अग्रवाल, लेखपाल रामकुमार तिवारी, लेखपाल सुनील कुमार श्रीवास्तव, हियुवा संजय कसौधन, इंसपेक्टर रामअशीष यादव मय फोर्स व नगर पंचायत के धीरेन्द्र तिवारी व सफाई कर्मी मौजूद रहे।
बस में सवार लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक डीडई चौकी से करीब 25 लोगो को बस में को बिना पुलिस प्रशासन के बिठाया गया था जो शोहरतगढ़ अपने गाँव के पास पहुचते पहुचते करीब 20 लोग फरार हो गए और पहली पहली शिफ्ट में बढ़नी ब्लॉक के हृदयनगर निवासी तिलक राम पुत्र मोल्हू चौरसिया, अंकित कुमार पुत्र राम मिलन मौर्य व नरसिंह पुत्र राममिलन मौर्य, के साथ जोगिया ब्लाक के सिरसिया मिश्र निवासी धर्मराज पुत्र दयाराम चौधरी व कमला पुत्र सुरेश धोबी व शोहरतगढ़ ब्लॉक के रमवापुर नानकार निवासी कमला पुत्र सुरेश के साथ नौगढ़ तहसील के गढ़मोल निवासी राकेश पुत्र उदयराज कुल 6 लोग हो क्वान्टरीन में पहुँच पाये। शेष फरार हो गए।
