पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने मंगलवार को शोहरतगढ़ में बने क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई के सोसल डिस्टेंस पर जोर दिया । जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संदिग्ध संक्रमित मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपके घर मे कोई बीमार है तो उसकी सूचना प्रशासन को दीजिये प्रशासन आपकी हर प्रकार से मदद करेगा। साथ ही कहा कि आप सभी लोगों को यहाँ रखने का मतलब यह है कि किसी प्रकार की एक्टिविटीज होने पर तुरंत उसकी जाँच हो जाएगी। जाँच का टेस्ट लखनऊ जाता है और 2 दिन में उसका परिणाम आता है। आपके यहाँ रहने से जनता को असुरक्षा नही होगी।

साथ ही यह भी कहा कि,- आज के टाइम पर बड़े बड़े देश मे कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला हुआ है। भारत से 10 गुने अच्छे है जहाँ से दस -दस हजार लोग इस बीमारी से मर रहे है। ये मान लो अगर भारत मे फैलेगा तो या यहाँ जितने भी लोग मौजूद है सबके घरों कोई नही बचेगा। स्थिति बहुत ही भयावह होगी। आपके सहयोग की जरूरत है आपकी जो भी समस्या है। उसका पुलिस अधीक्षक विजय ढुल की मदद से उसका निदान किया जाएगा। आपकी मदद के लिए स्थानीय प्रशासन को लगाया गया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी अनिल कुमार को निर्देशित किया कि क्वॉरेंटाइन के दौरान लोगो को दूर दूर रखें, ताकि कोरोना के लक्षण पाये जाने पर उनकी समुचित जांच हो सके।

बताते चले कि क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी आवास के अव्यवस्था का बीडीओ भी सोसल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें संदिग्ध मरीजो ने कहा ही क्वॉरेंटाइन में खाने, पीने और सोने की व्यवस्था नही है। ज़िस पर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आक्रोशित होने के कारण परदेश से आये जनता प्रशासन का सहयोग नही कर रही थी, उन्हें बार बार कहा जा रहा है कि आप भोजन, नाश्ता आदि लेते समय भीड़ न लगाएं, सोसल डिस्टेंस बनाकर प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि बहरहाल लोग बात को समझ रहे है उन्हें बताया जा रहा है कि जब आप लॉक डाउन के निर्देशों का पालन नही करेंगे तो एक चूक के कारण पूरा समाज महामारी की दंश से झेल जायेगा। उनके अच्छी सुविधा के लिए फल, आदि की व्यवस्था की गई है। दोनों टाइम भोजन का प्रबंध हो रहा रहा है। चाय, नाश्ता, बिस्कुट आदि की भी व्यवस्था की गई है।

इसके साथ ही शोहरतगढ़ नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि व हि०यु०वा० देवी पाटन मण्डल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने कोरोना वायरस (COVID-19) के संदिग्ध मरीजों की देखभाल ने लिए नगर पंचायत से व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के सहयोग के हर प्रकार से मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश संकट की घड़ी से जूझ रहा है। क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों के लिए भोजन, नाश्ता आदि की व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए दूध आदि की भी ब्यवस्था है। इस दुःख की घड़ी में सभी के सहयोग की अपेक्षा है। एक स्थान पर रहने के कारण उनकी हर प्रकार से जाँच कर इलाज होगी। इसके साथ ही कहा केंद्र और प्रदेश की सभी योजनाओं का लाभ जनता को दिया जाएगा। बिलंब की दशा में नगर पंचायत प्रशासन उन्हें सुविधा मुहैया कराएगी।

वायरल अव्यस्था बीडीओ पर उन्होंने कहा कि अपने परदेश से गाँव के निकट आने के कारण वे आक्रोशित है, लेकिन उन्हें प्रशासन द्वारा उन्हें समझाया जा रहा है। शीघ्र ही स्थिति सामान्य होगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय सेठ राम कुमार खेतान बालिका इण्टर कालेज में करीब 170 लोग है तथा शांति निकेतन में करीब 20 लोग है, जिनकी खान पान की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की जा रही है।

इस दौरान उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह, इंसपेक्टर राम अशीष यादव, नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय, मंडी समिति सचिव रामजी यादव, हियुवा संजय कसौधन, राजस्व निरीक्षक मिठाई लाल प्रजापति, अंकित अग्रवाल, लेखपाल रामकुमार तिवारी, धीरेन्द्र तिवारी, बीडी कसौधन, कमलेश कुमार गुप्ता, सूरज निगम, सोनू निगम उर्फ पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।
