पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महमुदवा ग्रान्ट की टोला पकड़ी डिहवा में रविवार को रसोईघर में बर्तन उठाते समय 14 वर्षीय फूलचन्द पूत्र रामरतन चौहान को सांप काट लिया। आवाज सुनकर परिजन आये, देखते ही देखते वहाँ भीड़ होने लगी। कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की सूचना अपडेट कर रहे क्षेत्रीय लेखपाल टी० डी० सिंह ने उक्त की सूचना 108 एम्बुलेंस पर दी जिसकी मदद से परिजन बच्चें के इलाज के लिए शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉ राकेश कुमार मौर्य, फार्मशिष्ट हरेंद्र सिंह ने प्राथमिक उपचार करके 14 वर्षीय बच्चे का इलाज किया। डॉ राकेश कुमार मौर्य ने कहा की वर्तमान समय में बालक का स्वास्थ्य ठीक है घबराने की कोई बात नहीं है।

बताते चलें की 14 वर्षीय फूलचंद पुत्र राम रतन रतन रतन चौहान गाँव के बगल न्यूज़ पब्लिक स्कूल, सेगवारे का छात्र है। फूस की रसोईघर में वर्तन उठते समय वह घटना का शिकार हो गया। इस दौरान डॉ राकेश मौर्य, फार्मशिस्ट हरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल टी०डी ० सिंह आदि मौजूद रहे।