पर्दाफाश न्यूज़ टीम
त्रिलोकपुर, सिद्धार्थनगर
विटामिन सी की बढ़ोत्तरी हेतु चिकित्सकों द्वारा दी गयी सलाह पर त्रिलोकपुर इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा ने पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य एवं कोरोना वायरस से लड़ने के लिये फल का वितरण कर विटामिन सी की बढ़ोत्तरी कराई। उक्त की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, द्वारा दिये गये निर्देश कि “सतर्क, सुरक्षित एंव मददगार रहे पुलिस” के क्रम में तथा पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य एंव कोरोना वायरस से लड़ने हेतु विटामिन सी की बढ़ोत्तरी हेतु चिकित्सकों द्वारा दी गयी सलाह के दृष्टिगत थाना त्रिलोकपुर में नियुक्त सभी अधि0/कर्मचारीगण/होमगार्ड्स/पीआरडी जवानों व ग्राम प्रहरियों को विटामिन सी की बढ़ोत्तरी हेतु संतरे का वितरण किया गया।
