बस्ती ब्रेकिंग न्यूज
आर के पाण्डेय की रिपोर्ट, बस्ती।
=तेज रफ्तार लक्जरी वाहन की चपेट मे आकर सायकिल सवार की मौत
पर्दाफाश न्यूज टीम, बस्ती।
=विक्रमजोत बाजार से सामान लेकर वापस अपने घर लौट रहा था सायकिल सवार।
=बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के पास नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जमौलिया गांव निवासी पुजारी शर्मा उम्र 45 के रूप मे हुई है।