निजामुद्दीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
नगर पंचायत बढ़नी के अधिशाषी अधिकारी राजन गुप्ता व नगर पंचायत अध्यक्ष निसार अहमद बागी ने शनिवार टीम गठित कर सभी वार्डो के दुकानदारों की सूची तैयार करवाया व उस वार्ड से सम्बंधित एवं नजदीकी दुकान जैसे दवा, सब्जी, दूध, फल, किराना आदि जरुरी वस्तु के दुकान को वहां के लिए ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे ग्राहक को जरुरत पड़ने पर दुकानदार के पास कॉल कर के आर्डर लिखवा देने पर उन्हें सामान होम डिलेवरी कर दिया जायेगा, इससे लोगो मे आवागमन कम होंगी और लोकडाउन भी प्रभावी नहीं होगा, वहीँ इस व्यवस्था से नगर के सब्जी मंडी मे अधिक भीड़ भाड़ भी नहीं होगा, नगर पंचायत अध्यक्ष निसार अहमद बागी ने कहा की आप अपने घर से बाहर ना निकले, आप अपने परिवार के लिए नगर के लिए एवं देश के लिए अपनी एक अहम भूमिका निभाए जिससे हम सभी इस बढ़ती कोरोना वायरस के महामारी से बच सके। आप सुरक्षित रहेंगे तब ही आप का परिवार भी सुरक्षित रहेगा, केंद्र सरकार व राज्य सरकार की मंशा है की हम आपको किसी भी चीज की असुविधा नहीं होने देंगे
आदर्श नगर पंचायत बढ़नी की जनता के किसी भी सुविधा के लिए हम सदैव तत्पर हैँ,साथ साथ ही साथ आपको बताते चले की नगर पंचायत द्वारा पंजीकृत दुकान ही नियमानुसार खुलेंगी व घर घर सामान पहुंचाया जायेगा, अगर अन्य कोई दुकान खुली हुयी पायी गयी तो उन्हें जुर्माने से दण्डित किया जायेगा।
