पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
कोरोना वायरस COVID-19 के प्रभाव को ब्रेक करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन के फैसले का स्वागत करते हुए नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि व हियुवा देवी पाटन मण्डल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने कहा कि 21 दिनों तक घर के अन्दर रहकर ही हम कोरोना वायरस पर विजयी पा सकते हैं, इसका बेहतर कोई निदान नहीं है। सभी लोग जनता की भलाई के लिए 21 दिनों तक अपने घर के अन्दर रहे। यह भी कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर हमारा परिवार भी घर मे रह कर पूजा पाठ कर रहे है। आपको भी घरों में रहकार माँ दुर्गा की पूजा पाठ करनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि नगर अध्यक्ष श्रीमती बबिता बबिता कसौधन के निर्देश में नगर पंचायत के सभी कर्मचारी लोगो की सेवा मे लगे हुए है। नगर में फागिंग की व्यवस्था, दवा का छिड़काव के साथ रात्रि में भी साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है।

नवरात्रि के पर्व पर सीमा बिस्तार में सम्मिलित सभी मन्दिर पूजारियों व मस्जिद के इमाम आदि को फलाहार का वितरण 9 दिनो तक निरंतर जारी रहेगा। प्रशासनिक अधिकारी भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है, ऐसे में हम सभी को उनका सहयोग करना चाहिए। इन्होंने यह भी बताया कि केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा शासन की योजना का लाभ हर व्यक्तियों को मिलेगा।
