बस्ती न्यूज
समाजसेवी ने कालाबाजारी रोक स्थानीय कर्मचारियों व ग्रामप्रधानों द्वारा गावों जागरूकता लाने व दवा छिडकाव का किया मांग
आज जिलाधिकारी बस्ती एस.पी.बस्ती व मुख्यचिकित्साधिकारी बस्ती से फोन पर जनपद में कोरोना के चलते लाकडाउन के दौरान आम जनता को हो रही समस्याओं का जिक्र करते हुए समाजसेवी चन्द्रमणि पण्डेय सुदामाजी ने कहा कि भले ही हम सबको मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करानें व हर घर दैनिक उपभोग की वस्तु उपलब्ध कराने में समर्थ न हों किन्तु हम जागरूकता लाने मास्क व सेनेटराइज बनाने स्प्रिट डिटाल व साबुन उपलब्ध कराने के साथ साथ कालाबजारी रोकने का काम स्थानीय कर्मचारियों व ग्रामप्रधान व सभासद के माध्यम से कर सकते है उन्होने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने हेतु स्थानीय सभासद व ग्रामप्रधान व कर्मचारियों के सहयोग से डोर टू डोर वस्तुओं को उपलब्ध कराने के साथ साथ स्थानीय चौकी प्रभारी,थान्हा प्रभारी द्वारा संकट की इस घडी में जमाखोरी,कालाबाजारी व मुनाफाखोरी करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मुनादी कराते हुए दोषियों के विरूद्व कार्यवाही हो ग्रामीण क्षेत्रों में सावधानी को लेकर बरती जा रही शिथिलता के क्रम में स्थानीय चौकीदार व ग्राम प्रधान के जरिये जागरूकता लाते हुए लोगों के सामूहिक एकत्रीकरण से होने वाले कुप्रभावों से अवगत करायें उन्होंने कहा कि भले ही हम कोरोना को लेकर हर घर हर गांव सेनेटराइज करने व मास्क उपलब्ध कराने में सक्षम न हों किन्तु मास्क व सेनेटाइजर बनाने स्प्रिट व डिटाल बांटने मच्छरजनित रोगों से निजात हेतु दवा छिडकाव में सक्षम हैं इसके लिए तत्काल सफाई कर्मियों के माध्यम से मच्छरमुक्ती की दवा का फागिंग हर गांव में सुनिश्चित करायें ताकि जनता को कुछ राहत मिल सके उन्होने कहा कि हमारी टीम इस व्यवस्था में सहयोग हेतु सदैव तत्पर है इतना ही नहीं विषम परिस्थितियों में मैं अपना विद्यालय भवन व हमारे वित्तविहीन प्रबन्धक शिक्षक स्वाभिमानी मंच से अनेक साथी अपना भवन व सेवा देने को तत्पर हैं जरूरत है कि सरकार इस कार्य में समाज के प्रबुद्धजनों व समाजसेवियों का सहयोग ले मानवताहित सहयोग करने वालों की कमी नहीं है।