पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
स्थानीय प्रशासन द्वारा शख्ती और नरमी के बीच माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिए गए 21 दिन के लाक डाउन संकल्प का अनुपालन करा रहा है। तीसरे दिन भी शोहरतगढ़ के गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी के लिये एक्का दुक्का लोग घर से निकलते नजर आए। नगर के प्रमुख चौराहों जैसे पुलिस सहायता केंद्र, भारत माता चौक, गोलघर, नीबी दोहनी मार्ग, बानगंगा मार्ग, गड़ाकुल तिराहा, शोहरतगढ़ चेतिया मोड़, शिवबाबा मार्ग पर पुलिस का पहरा बना है। शोहरतगढ़ पुलिस हर आने जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। आवश्यक कारण के लिए आने जाने वाले लोगों पर प्रशासन नरमी से पेश आ रहा है लेकिन बेवजह लॉक डाउन अभियान में खलल डालने के विरुद्ध प्रशासन सख्ती से भी निपट रहा है।

मौके पर निरीक्षण करने आये जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल को तहसीलदार शोहरतगढ़ ने बताया कि आपके द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। शोहरतगढ़ की जनता स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है। हर वार्ड में ढेलों और सब्जी की न्यूनतम मूल्य पर बिक्री कराई जा रही है। मुनाफाखोरी व कालाबाजारी की न करने की हिदायत भी उन्हें दी गयी है। जनता के हितों से कोई खिलवाड़ नही किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति भूखा है तो लेखपालों के जरिये सर्वे कराकर उन्हें सर संभव मदद पहुचाई जाएगी। दिहाड़ी मजदूर को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने तहसीलदार के कार्यो की सराहना भी की। इस दौरान इंसपेक्टर रामअशीष यादव मय फोर्स, नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय, राजस्व निरीक्षक मिठाई लाल प्रजापति, विश्वकुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
