पर्दाफाश न्यूज़ टीम
सिद्धार्थनगर
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष जफर आलम ने प्रधान साथियों से अपील करते हुए कहा जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशा अनुसार सभी ग्रामवासी अपने अपने घरों में रहें। घर से बाहर निकलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए हम सभी जिले के सम्मानित प्रधान साथियों से अनुरोध कर रहे हैं कि अपने अपने ग्राम पंचायतों में सभी सम्मानित जनता को जागरूक करने के साथ यह भी बताएं कि लोग अपने घरों में रहें अनावश्यक बाहर न जाएं जहां भीड़ भाड़ हो वहां से भीड़ को हटाने कार्य भी ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी सरकार एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें जैसा हम सभी जानते हैं इतिहास गवाह है कि कभी ट्रेन बंद नहीं हुई थी लेकिन हम सभी देशवासियों की भलाई के लिए भारत सरकार ने पूरी तरह लाक डाउन करके एक सराहनीय कार्य किया है जो कोरोना जैसी छूआछूत की बीमारी रोकने में मददगार साबित होगा।

जो लोग २० मार्च के बाहर से जैसे मुम्बई दिल्ली गुजरात आदि जगहों से आएं हैं तो वह १४ दिनों तक अलग कमरे में रहें अपने परिवार से भी १४ दिनों तक दूरी बनाए रखें और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। २१ दिन अगर हम सभी साथी शासन एवं प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग किये तो निश्चित रूप से हम अपनी ग्राम पंचायत के साथ साथ पूरे देश से कोरोना जैसी छूआछूत महामारी का सफाया कर सकते हैं आओ हम सब मिलकर यह शपथ लें कि ना खुद बाहर जायेगे और न ही किसी ग्राम वासी को बाहर जानें देंगे इस महामारी की रोकथाम के लिए हमारे जिला अध्यक्ष महोदय डॉ पवन मिश्रा जी का भी योगदान काफी सराहनीय है।

इस दौरान प्रधान संगठन जिलाउपाध्यक्ष जफर आलम ने ग्राम पंचायत के अन्दर साफ सफाई में साथ प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्द्यालय पर दवा का छिड़काव कराया।
