पर्दाफाश न्यूज़ टीम
सिद्धार्थनगर
बुद्धवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने रात्रि में शोहरतगढ़ कस्बे सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया।

शोहरतगढ़ के पुलिस सहायता केंद्र से होते हुए खुनवा मार्ग के रास्ते रमजान गली होकर भारत चौक पहुँचे जहाँ, इक्का दुक्का लोगों को आते जाते देख पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने कहा की जनता की भलाई के प्रधानमंत्री जी द्वारा निर्णय लिया गया है। इसे हम सभी को पालन करना चाहिए। साथ ही भारत माता चौक से पुनः पुलिस सहायता केंद्र आकर दुकानदारों से हो रही ख़रीददारी पर सोसल डिस्टेंस बनाने की बात कही।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि वेवजह घूम रही दोपहिया वाहनों को सीज कर कार्यवाही करें। दैनिक उपयोग की वस्तुओं के लिए 1 मीटर का गोला बनाकर नियमों का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि लोगो को घबराने की जरूरत नही है। आवश्यक वस्तुओं को आप के घरों तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन आप लोगों की सुरक्षा में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को जनता की भलाई के लिए लॉक डाउन किया गया है आप सोशल डिस्टेंस को बनाएं बिना वजह कहीं भी ना जाए, अन्यथा आपके बिरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल, इंसपेक्टर राम आशीष यादव, एस आई राकेश कुमार, एस आई अजय कन्नौजिया, का. संदीप यादव, रामशंकर यादव, विनय जायसवाल, हरिद्वार प्रसाद मय फोर्स व विश्वकुमार मिश्रा, संदीप जायसवाल नगर पंचायत के कमलेश कुमार गुप्ता, सूरज निगम आदि मौजूद रहे।
