पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर
मंगलवार को शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल व इंस्पेक्टर राम आशीष यादव ने शोहरतगढ़ कस्बे वासियों सहित सब्जी दुकानदारों को कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसे संक्रामक बीमारी को हल्के में न ले, प्रशासन आपकी हर संभव मदद के तैयार है। आपको भी सावधानी बरतने की जरूरत है।

शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने दुकानदारों को यह भी चेतवानी दी कि आप निर्धारित मूल्य पर ही सब्जी का विक्रय करें, क्योंकि इस गम्भीर समस्या पर सभी देशवासियों के सहयोग की जरूरत है। आप लोगो को निर्धारित दूरी पर वस्तुओं का विक्रय करे, ताकि कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सके। साथ ही कहा कि जनता के हितों के विपरीत तथा सरकार की मंशा के विरुद्ध काम करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी, इस समय राष्ट्र हित सर्वोपरि है।

इंसपेक्टर राम आशीष यादव ने कहा कि आप लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी सावधानी पूर्वक करें, विना वजह के आवागमन पर रोक लगाएं। क्षेत्र में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकान खुली रहेगी । आप लोगो को घबराने की जरूरत नही है।
