पर्दाफाश न्यूज़ टीम
चिल्हिया, सिद्धार्थनगर
इंडोनेपाल सीमा एजेंसियों को चकमा देकर चिल्हिया थाना क्षेत्र में आये युवक को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को चिल्हिया पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान 01 कुंतल 60 किलोग्राम दाल के साथ मय मोटरसाइकल यूपी 55 F 4019 को गिरफ्तार कर कस्टम कार्यालय सिद्धार्थनगर भेजा दिया। उक्त की जानकारी देते हुए सभाशंकर यादव थानाध्यक्ष चिल्हिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के आदेश के अनुपालन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में सघन चेकिंग के दौरान अभियुक्त दीपक पुत्र अयोध्या प्रसाद सा0 बजहा थाना कपिलबस्तु सिद्धार्थनगर को 01 कुंतल 60 किलोग्राम दाल के सापकड़ा गया है। जिसे कार्यवाही के लिए कस्टम को सौप दिया गया। इस दौरान उ0नि0 दिलीप नारायण पांडेय, मुख्य आरक्षी रामरक्षा पासवान आदि मौजूद रहे।
