पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
सोमवार को सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही थी कि शोहरतगढ़ में सैनिटाइजर, माउथ मास्क आदि वस्तुएँ सामान्य से रेट अधिक रेट पर बिक रही है जिसका संज्ञान लेकर शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने शोहरतगढ़ की विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की।

दवा की दुकान अग्रवाल फार्मा, अग्रवाल मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर, माउथ मास्क आदि नही मिला। शोहरतगढ़ के प्रतिष्ठान बबलू कास्मेटिक एंड जनरल स्टोर पर माउथ मास्क निर्धारित रेट पर मिले।

तहसीलदार शोहरतगढ़ ने नगर से सटे गड़ाकुल के सोनू मेडिकल स्टोर, जगदेव चौराशिया चश्मा बेल्ट की दुकानों जाकर उनसे पूछताछ की, साथ ही कहा कि कोरोना वायरस जैसे गंभीर समस्या पर आप, लोगो को जागरूक करें व किसी को भी अधिक रेट पर वस्तुओं की विक्री न करें। इसके साथ ही उन्होंने धारा 144 की जानकारी भी दी।

इस कड़ी में शोहरतगढ़ इंसपेक्टर राम अशीष यादव मय फोर्स ने धारा 144 की जानकारी देते हुए दुकाने भी बंद कराई, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोक जा सके। उन्होंने कहा कि एक स्थान पर 5 से अधिक लोग न रहे, जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन करे।
