बस्ती कोरोना ब्रेकिंग न्यूज
कोरोना संदिग्ध राम भरोसे
—कोरोना संदिग्ध की स्थिति अभी सामान्य है।—थानाध्यक्ष छावनी।
—विनय तिवारी नामक सामान्य व्यक्ति आशा बहू के नाम पर बुखार की दवा देकर किया इतिश्री।
पर्दाफाश न्यूज टीम, विक्रमजोत, बस्ती।
विक्रमजोत, बस्ती, 22 मार्च 2020। जहां पूरा विश्व आज कोरोना की महामारी से जूझ रहा है वही बस्ती प्रशासन इस संदर्भ में राम भरोसे कोरोना संदिग्ध को छोड़कर अपना पिंड छुड़ाने पर आमादा है।
जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के छावनी थानांतर्गत विक्रमजोत ब्लॉक का निवासी मनोज त्रिपाठी पुत्र भारत भूषण त्रिपाठी निवासी-ग्राम बंजरिया, पोस्ट हियारूपुर, थाना छावनी, तहसील हर्रैया, जिला बस्ती अपने कल के जांच में कोरोना संदिग्ध निकला है जिसके बाद वह अपने गांव जाकर खुद को अपने घर मे बन्द कर लिया। इस बावत हियुवा के विक्रमजोत ब्लॉक संयोजक विजय कुमार पाण्डेय लल्लू ने फोन करके बताया है कि कल ही हर्रैया के विधायक अजय सिंह ने डीएम बस्ती को सूचना दी तथा विजय ने भी थानाध्यक्ष आदि को सूचना दी है। इस संदर्भ में गांव वालों का कहना है कि 24 घण्टे बीतने के बाद कोई विनय तिवारी नामक व्यक्ति आशा बहू बनकर आज कोरोना संदिग्ध राकेश त्रिपाठी को सामान्य बुखार की 2 खुराक दवा देकर गया है। उधर स्वास्थ्य महकमे के अनुसार विनय तिवारी तो आशा बहू है ही नही जबकि फोन पर एसओ छावनी ने बताया कि कोरोना संदिग्ध अपने घर मे स्वयं आइसोलेटेड है व स्थिति सामान्य है। बड़ा सवाल यह है कि स्वास्थ्य महकमा व डीएम बस्ती विश्वव्यापी कोरोना वायरस के महामारी का रूप धारण करने के बावजूद कोरोना संदिग्ध को राम भरोसे कैसे छोड़ सकते हैं।