प्रयागराज कोरोना प्रभाव न्यूज
आर के पाण्डेय, मण्डल प्रभारी प्रयागराज।
कोरोना ने बन्द कराया महाआरती
पर्दाफ़ाश न्यूज टीम प्रयागराज
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संचालक संस्थापक परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के तत्वाधान में होने वाली मासिक महाआरती जिला- प्रयागराज, कोरोना वायरस की महामारी की वजह से कल दिनांक 22 -3- 2020 को स्थगित कर दिया गया है| सर्व विदित हो कि कल दिनांक 22-3- 2020 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी जी ने जो संदेश भारत देश के जनमानस को दिया है उसे आत्मसात करते हुए सभी गुरु भाई -बहन और उनसे जुड़े हुए समस्त अपने सगे संबंधी लोग कल सुबह 5:00 AM बजे अपने घरों में बैठकर मां की साधना आराधना करते हुए शंखनाद अवश्य करेंगे | क्रमानुसार वही प्रक्रिया संध्या वंदन में 5:00 PM बजे सायं को मां की नित्य साधना आराधना के कर्मों को पूर्ण करते हुए शंख ध्वनि अनिवार्य रूप से करने का प्रयास करेंगे| माननीय श्री प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कि सायं काल 5:00 PMबजे से ताली- थाली बजाने का कार्यक्रम अपने-अपने घरों में रहकर करेंगे| इसी क्रम में सिद्धाश्रम धाम के संस्थापक संचालक परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ,माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा के पूर्ण आशीर्वाद के फलस्वरूप साधना क्रम में निर्धारित सुबह -शाम की संध्या आरती वंदन में शंख को बजाने का क्रम सनातन काल से जो चला आ रहा था वह इस विषम परिस्थिति में अब सार्थक सिद्ध होता नजर आ रहा है |अतः सभी गुरु भाई बहन एवं उनके सगे संबंधी रिश्तेदारों से निवेदन है कि कल सुबह और सायं काल को शंख ध्वनि अपने -अपने घरों में बैठ कर अवश्य करेंगे ताकि इस दूषित वातावरण को पूर्ण रूप से नष्ट किया जा सके| इस संदेश को सभी लोग समस्त भारत देश के निवासी ज्यादा से ज्यादा संख्या में शेयर करें |सादर जय माता की जय गुरुवर की|
संतोष पाल जी, अधिवक्ता, हाई कोर्ट, प्रयागराज| अध्यक्ष ,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, जिला- प्रयागराज
बालेंद्र सिंह, अध्यक्ष ,भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा -बारा ,प्रयागराज|
सोनू सिंह बघेल ,मीडिया रिपोर्टर जिला- प्रयागराज|
अध्यक्ष, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, ब्लॉक -जसरा, प्रयागराज