पर्दाफाश न्यूज़ टीम
इटवा, सिद्धार्थनगर
शुक्रवार को इटवा पुलिस ने काफी दिनों से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विजय ढुल व क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी के निर्देशन में मुकदमा अपराध संख्या 24/20 धारा 304 भा०द०वि० थाना इटवा से संबंधित अभियुक्त प्रभु दयाल पुत्र स्वर्गीय राम अजोर निवासी खीरीघाट टोला भरटोलवा थाना कोतवाली बस्ती मूल निवासी जनपद बस्ती मूल निवासी ग्राम कैराना थाना रुधौली जनपद बस्ती जो विगत 1 माह से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर अल फारुक इंटर कॉलेज इटवा से उसकी काले रंग की स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त नेपाल राष्ट्र भागने की फिराक में था। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त राड भी बरामद किया गया।

इसके साथ यह भी बताया कि अभियुक्त प्रभुदयाल ने दिनांक 10.02.2020 को धोबहामठ थाना इटवा जिला सिद्धार्थनगर में ग्राम खीरीघाट टोला भरटोलवा थाना कोतवाली बस्ती मूल निवासी जनपद बस्ती से आयी बारात में बहरैची पुत्र स्वo धर्मदेव निवासी खीरीघाट टोला भरटोलवा थाना कोतवाली बस्ती के पुत्र को बारात में विवाद होने पर लोहे की रॉड से सिर पर मारा था, सिर में गंभीर चोट लगने के कारण संदेश कि दिनांक 11.20.2020 को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर यादव, उप निरीक्षक कृपा शंकर मौर्य, उपनिरीक्षक राजेश कुमार पांडे, कांस्टेबल गिरजेश साहनी, कांस्टेबल श्रीराम आदि मौजूद रहे।