पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
बुद्धवार को शोहरतगढ़ तहसील से सटे सेठ राम कुमार कुमार खेतान बालिका इण्टर कालेज में परीक्षा कराए जाने की दूरभाष सूचना का संज्ञान लेकर शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल सेठ राम कुमार खेतान बालिका इंटर कॉलेज पहुँचे और प्रदेश सरकार के हालिया फरमान से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी दशा में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों का उल्लंघन न किया जाय, नही तो गंभीर करवाई की जाएगी। कोरोना वायरस को लेकर सरकार गंभीर है। राज्य सरकार द्वारा महामारी घोषित की जा चुकी है। उक्त प्रकरण पर मौके पर उपस्थित अनुचर विशाल ने बताया कि विद्यालय द्वारा सूचना न दिए जाने पर बालिकाएं परीक्षा (हिंदी-भूगोल) देने आयी थी, जिसे वापस कर दिया गया है।
