पर्दाफाश न्यूज़ टीम
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा रविवार को एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 107 वाहनों से कुल 78,800/- रु0 का समन शुल्क वसूले गया।
उक्त की जानकारी देते हुए बताया गया कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को पुलिस द्वारा सिद्धार्थनगर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन/अवैध शराब/संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 107 वाहनों से 78,800/- रु0 समन शुल्क वसूला गया।
