पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने सोमवार को अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर बड़े बकायादारों से वसूली की रणनीति बनाई। तहसील प्रशासन ने ग्राम छतहरी निवासी राहमततुल्लाह पुत्र अब्दुल रहीम पर अभद्र व्यबहार का आरोप लगाते हुए की राहमततुल्लाह पुत्र अब्दुल रहीम बैंक के बड़े बाक़ीदार है, इनका कुल बकाया ₹5,35,849है, जिसे मांगने पर तहसील प्रशासन को ही कानून पढ़ाने की कोसिस की गई। पूर्व में भी रहमतुल्लाह वसूली के दौरान वे मौके से फरार हो गए थे। मौके पर तत्काल पुलिस बल बुलाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसी प्रकार ग्राम बेलवा के सुनील सिंह पर भी विद्युत बकाये ₹7,57,000 की बात बताई गई। साथ ही इंडस टावर बकाएदार प्रमोद सिंह ग्राम मटियार उर्फ भुताहवा का बकाया ₹ 5,42,000 लगभग है, जिसके विरुद्ध वारंट जारी किया गया, गिरफ्तारी हेतु नायब तहसीलदार को आदेशित भी किया गया। क्षेत्र में अमीनो को न पाकर उन्हें भी तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने हिदायत दी कि जिम्मेदारी से कार्य करे, अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।
