पर्दाफाश न्यूज़ टीम
त्रिलोकपुर, सिद्धार्थनगर
त्रिलोकपुर पुलिस गुरुवार को सीनियर सिटीजन का सम्मान कर फिर चर्चा में आ गयी।

उक्त की जानकारी देते हुए इंसपेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को 85 वर्षीय धूप नारायण पुत्र जियावन व 80 वर्षीय उनकी पत्नी सुखना देवी निवासी ग्राम जिगना हबीबपुर ने थाने पर आकर शिकायत किया कि मेरी इकलौती बहू होलिका दहन के दिन से ही हम दोनों बुजुर्गों को भोजन आदि नहीं दे रही है । हम लोग आज 3 दिन से मानसिक परेशान हैं । बुजुर्ग दंपत्ति की बात सुनकर महिला आरक्षी संगीता को लगाया गया और दोनों बुजुर्गों को पुलिस मेस से भोजन कराया गया तथा तुरंत गांव पर हेड कांस्टेबल सतीश तिवारी को रवाना कर दोनों बुजुर्गों धूपनारायण व उनकी पत्नी सुखना देवी को उनके घर अच्छे से रखवाया गया। सम्मान पाकर दोनों बुजुर्गों ने त्रिलोकपुर पुलिस परिवार को आशीर्वाद, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
