नहीं रुकेंगे स्वच्छ_करेंगे, नहीं थकेंगे, स्वच्छ करेंगे
पर्दाफाश न्यूज टीम, प्रयागराज
गंगा तट को पालीथीन मुक्त करेंगे।
होली उत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!!
आज दिनांक 7-3-2020 शनिवार को गंगा विचार मंच रसूलाबाद प्रयागराज द्बारा अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक के निर्देशन में रसूलाबाद घाट के तट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया! जल संरक्षण/ संचयन और सिंगल यूज़ पालीथीन के विरुद्ध/पालीथीन मुक्त भारत के लिए लोगों को जागरूक किया।माया देवी कश्यप, नरेश कश्यप, अमन कुमार,चंदन निषाद,आदर्श निषाद सुधीर निषाद ने गंगा तट पर पालीथीन,पुराने कपड़ों आदि को गंगा से निकाल कर बाहर किया गया। दुकानदारों को पालीथीन के थैली में सामान न देने के लिए कहा गया! सोनू निषाद, आकाश निषाद, राजेश सिंह,अमन कुमार,अमर सिंह,हरिकेश सिंह ने गंगा के निर्मलीकरण, पालीथीन मुक्त गंगा तट के लिए, पुराने माला फूल,भगवान के चित्र, टूटे फूटे शीशे को गंगा के अंदर न डालने के लिए गंगा तट पर जनजागरण रैली से लोगों को जागरूक किया !
अभियान में प्रमुख रुप से कैप्टन सुनील निषाद, सोनू निषाद, अमन कुमार,आकाश निषाद, माया देवी कश्यप, नरेश कश्यप,अवधेश निषाद, राजेश सिंह,हरिकेश सिंह,अमर बहादुर सिंह,अजय निषाद, चंदन निषाद,सुधीर निषाद, अमन कुमार,जितेंद्र कुमार,आर्दश निषाद,सुधीर निषाद,विशाल मिश्रा, आदि के साथ क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे।
