पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शुक्रवार की रात में एक बार फिर मौसम ने अपनी करवट बदली ली। रात्रि में तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ गिरे ओले ने भारी तबाही मचाई है। बारिश व ओला वृष्टि के चलते क्षेत्र में रबी की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं की चपेट में आने से गेहूं की फसल जमीन पर लेट गई है। ओला गिरने से दलहनी व तिलहनी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। फसलों में हुए नुकसान से किसान मायूस हो गए है। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि कुदरत की मार से गेहूं, जौ, चना,मटर, मसूर, राई, सरसों फसलें चौपट हो गई है। आलू के खेतों में पानी के जमाव से फसल के सड़ने के आसार भी बढ़ गए है।
