अजीज अहमद की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम शोहरतगढ़ में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का शुभारंभ शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि अयोध्या के महंत बलराम दास व विशिष्ट अतिथि दशरथ गद्दी के महंत बाबा बृजमोहन दास ने अखाड़ा पूजन व पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ किया।

दंगल में भारत और नेपाल के प्रसिद्ध पुरुष व महिला पहलवानों ने अपना अपना दमखम दिखाया। काठमांडू नेपाल के पहलवान शंकर थापा ने हरियाणा के विशाल को रोमांचक मुकाबले के साथ चित कर वाहवाही लूटी ,जबकि राजस्थान के जगदीश व हरियाणा के राहुल पहलवान का मुकाबला बराबरी का रहा।

बनारस की महिला पहलवान गुड़िया व मुरादाबाद की रिया का मुकाबला देखकर दर्शकों में काफी खुशी रही। कड़े मुकाबले में रिया ने गुड़िया को पराजित किया। कलियर शरीफ के मशहूर पहलवान गनी ने ग्वालियर के राजू को चित कर वाहवाही बटोरी । पहलवान राजू और मनोज का भी मुकाबला काफी रोमांचक रहते हुए बराबरी पर छूटा। दंगल में नेपाल के पहलवान महावीर , कानपुर के पहलवान सुरेंद्र, हरियाणा के धनीराम ,मेरठ के जितेंद्र ,अयोध्या के गुरचरण, गोरखपुर के महिला पहलवान राधा की कुश्ती देखने के लिए भारी संख्या में जुटे दंगल प्रेमियों ने पूरे दिन कुश्ती का आनंद उठाया।

अखाड़े में छोटे बच्चे अमित (8) व नितेश(10) ने भी अपनी प्रतिभा को दिखाया। इस दौरान राजा योगेंद्र प्रताप सिंह , हिंदू युवा वाहिनी देवीपाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन, तहसीलदार राजेश अग्रवाल ,प्रधान संघ जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा ,भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष लालबाबा, अनिल अग्रहरि , थाना अध्यक्ष राम आशीष यादव, सूर्य प्रकाश पहलवान ,घनश्याम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
